कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले भीमताल-रानीबाग मार्ग पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद होने से भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर जाम की समस्या बनी हुई है। वाहनों के बढ़ते दबाव से रविवार को भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर वीरभट्टी, भुजियाघाट, गेठिया में जाम से लोग परेशान रहे। बरात के वाहन भी जाम में फंसे रहे। शाम पांच बजे बाद भीमताल-रानीबाग मार्ग खुलने के बाद वाहनों की लंबी कतार लगने पर पुलिस ने बारी-बारी से वाहनों को छोड़ा।
भीमताल के ज्योली कोट गांव के शहर की मांग अमेरिका ब्रिटैन और क़तर तक पहुंची
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on