Tuesday, March 11, 2025
Homeप्रेरक व्यक्तिभीमताल के ज्योली कोट गांव के शहर की मांग अमेरिका ब्रिटैन और...

भीमताल के ज्योली कोट गांव के शहर की मांग अमेरिका ब्रिटैन और क़तर तक पहुंची

 कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले भीमताल-रानीबाग मार्ग पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद होने से भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर जाम की समस्या बनी हुई है। वाहनों के बढ़ते दबाव से रविवार को भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर वीरभट्टी, भुजियाघाट, गेठिया में जाम से लोग परेशान रहे। बरात के वाहन भी जाम में फंसे रहे। शाम पांच बजे बाद भीमताल-रानीबाग मार्ग खुलने के बाद वाहनों की लंबी कतार लगने पर पुलिस ने बारी-बारी से वाहनों को छोड़ा।

उधर भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते रविवार शाम झूलापुल गरमपानी से खैरना बाजार तक जाम रहा। इससे अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल पिथौरागढ़, बागेश्वर की तरफ आने जाने वाले वाहन एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में लगे रहे। झूला पुल के पास वाहनों को बारी-बारी से छोड़ने के बाद यात्रियों को राहत मिली।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments