Tuesday, March 11, 2025
Homeप्रेरक व्यक्तिदेहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया में चौथी रैंक की हासिल

देहरादून के हर्षित गुप्ता ने आल इंडिया में चौथी रैंक की हासिल

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के परिणाम में उत्तराखंड के होनहारों ने फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दून के हर्षित गुप्ता को ऑल इंडिया चौथी रैंक मिली, जबकि हरिद्वार के आयुष गैरोला को 74वीं रैंक। क्लैट के जरिए 22 राष्ट्रीय विधि विवि में दाखिला मिलता है। कई निजी संस्थान भी क्लैट के रैंक पर दाखिला देते हैं।

ऑल इंडिया चौथी रैंक हासिल करने वाले जाखन निवासी हर्षित गुप्ता ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी है। वह दून इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हैं। जिसका परिणाम अभी नहीं आया है। उनके पिता सतपाल गुप्ता ऑर्डनेंस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग में फैकल्टी में कार्यरत हैं। मां ऋतु गुप्ता गृहिणी हैं। कॉमर्स के छात्र हर्षित ने बताया कि उन्हें वाद विवाद, समसामयिक विषयों के अध्ययन में रुचि है। वह परंपरागत कॅरियर नहीं चुनना चाहते थे। विधि क्षेत्र में रुचि 11वीं में हुई, जिस पर उन्होंने क्लैट की तैयारी की। पहले ही प्रयास में सफल हुए और रैंक भी अच्छी मिली। इस रैंक में उन्हें शीर्ष के विधि विवि एनएलएस बंगलूरू में दाखिला मिल जाएगा।

हर्षित की बड़ी बहन ईशा एमबीबीएस कर रही हैं। वह आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल) शिमला में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। वहीं 74वीं रैंक हासिल करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार के आयुष गैरोला ने भी इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। वह डीपीएस रानीपुर में कला वर्ग के छात्र हैं। उनके पिता राकेश चंद्र गैरोला चीफ फार्मासिस्ट हैं और वर्तमान में जिला कारागार हरिद्वार में तैनात हैं। मां संगीता गृहणी हैं। आयुष ने बताया कि उनका शुरू से ही विधि क्षेत्र में रुझान था। उनके दादा (पिता के चाचा) डीपी गैरोला जिला जज रहे हैं। उनसे काफी प्रेरणा मिली और समय समय पर मार्गदर्शन भी। आयुष का बड़ा भाई प्रत्युष आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments