पीएम मोदी फिर आ रहे हैं उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में इस दिन यहां करेंगे रात्रि विश्राम – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

पीएम मोदी फिर आ रहे हैं उत्तराखंड, पिथौरागढ़ में इस दिन यहां करेंगे रात्रि विश्राम

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11व 12 अक्तूबर को प्रस्तावित सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर भाजपा शीर्ष स्तर पर तैयारी में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बताया पीएम यहां जनपद भ्रमण के दौरान आदि कैलास व ओम पर्वत के दर्शन करेंगे व रात्रि विश्राम धारचूला के प्रसिद्ध नारायण आश्रम में करेंगे।

आधिकारिक तौर पर पीएम का कार्यक्रम अभी भले ही जारी नहीं हुआ है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने उनके कार्यक्रम को लेकर यहां जिला मुख्यालय में प्रस्तावित सभा स्थल स्पोर्टस स्टेडियम व रात्रि प्रवास के लिए प्रसिद्ध नारायण आश्रम पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा व जानकारी जुटाई।

पीएम मोदी के जनपद भ्रमण के दौरान प्रस्तावित सभा के लिए चयनित स्पोर्टस स्टेडियम का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी और पार्टी नेताओं के साथ जायजा लिया। मिर्थी आईटीबीपी हेलीपैड से हेलीकाप्टर से नारायण आश्रम पहुंचे भट्ट ने आश्रम के प्रबंधक से जानकारी जुटाई व पीएम के कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रवास के लिए व्यवस्थाओं को देखा।

Leave a Response