Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, मौके पर...

देहरादून में प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम

राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के आईएसबीटी के पास सोमवार 28 जुलाई शाम को प्राइवेट बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही आईएसबीटी चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की. साथ ही युवती के परिजनों को भी मामले की सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया था, जो इस वक्त पुलिस की हिरासत में है. वहीं पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो में सामने आया है. सीसीटीवी में जो टाइम दिख रहा है, उसके अनुसार सड़क हादसा 28 जुलाई को दोपहर बाद करीब तीन बजे के आसपास हुआ.

सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूटी सवार युवती बस को लेफ्ट साइड के ओवरटेक करती और अचानक से बस के सामने आ जाता है, तभी बस, स्कूटी सवार युवती को कुचल देती है. बताया जा रहा है कि बस की टक्कर लगने से स्कूटी आगे जा रहे ट्रक में भी पीछे से घुस गई थी. इस वजह से युवती को और ज्यादा गंभीर चोट आई.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गई थी. मौके पर मौजूद लोग अपनी गाड़ी से युवती को तत्काल पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस काफी देरी से आई है. यदि एंबुलेंस समय से आ जाती तो शायद युवती की जान भी बच सकती है. वहीं लोगों ने इस दौरान बस ड्राइवर को पकड़ लिया था.

मृतक युवती की शिनाख्त शइबानो के नाम से हुई है, जिसकी उम्र करीब 21 साल थी. युवती यूपी के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी. युवती ने इसी साल देहरादून के बीएफआईटी कॉलेज में एडमिशन लिया था. युवती कॉलेज के पास ही एक पीजी में रहती थी. सोमवार को युवती अपनी किसी दोस्त से मिलने टर्नल रोड जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बायपास चौक पर फ्लाईओवर के पास वो प्राइवेट बस की चपेट में आ गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments