Monday, November 17, 2025
Homeउत्तराखंड‘KBC-17’ जूनियर स्पेशल एपिसोड में उत्तराखंड की बेटी एंजल, हॉट सीट पर...

‘KBC-17’ जूनियर स्पेशल एपिसोड में उत्तराखंड की बेटी एंजल, हॉट सीट पर बैठकर किया शानदार प्रदर्शन

टीवी का मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन-17 के जूनियर स्पेशल जैसे बड़े मंच पर उत्तराखंड की 11 वर्षीय बेटी ने कमाल दिखाया है। इस मंच से लखपति बन लौटीं उत्तराखंड की बेटी एंजल नैथानी ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। शो के दौरान एंजल ने महानायक अमिताभ बच्चन को संस्कृत में एक सुंदर गीत के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एंजल ने अपने शानदार जवाबों की बदौलत इस शो में 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीती।

एंजल नैथानी उत्तराखंड की पहली बेटी हैं जिन्हें कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला है। एंजल के पिता मुकेश नैथानी ने बताया कि उनकी बेटी बीते दो सालों से इस शो में पहुंचने के लिए लगातार तैयारी कर रही थी। उन्होंने क्विज़ शो के प्रारूप, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और तार्किक प्रश्नों पर कड़ी मेहनत की है। इस साल जब एंजल का चयन कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए हुआ, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हॉट सीट तक पहुंचने से पहले एंजल को ऑडिशन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू जैसे कई महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना पड़ा। बीते तीन से चार अक्तूबर के बीच एंजल का एपिसोड रिकॉर्ड किया गया।

शो के दौरान एंजल ने महानायक अमिताभ बच्चन को संस्कृत में एक सुंदर गीत के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। जब अमिताभ ने एंजल की माता प्रीति नैथानी से पूछा कि वे कुछ कहना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने विशेष रूप से उनके लिए एक संस्कृत गीत तैयार किया है। महानायक अमिताभ बच्चनकी अनुमति मिलते ही एंजल ने पूरे आत्मविश्वास के साथ गीत गाया। जैसे ही उनकी मधुर आवाज़ स्टूडियो में गूंजी, पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। खुद अमिताभ बच्चन भी मुस्कुराते हुए उनकी प्रतिभा और संस्कृत भाषा के प्रति लगाव की तारीफ करते नजर आए।

शो के बाद देहरादून पहुंचने पर एंजल का भव्य स्वागत किया गया। परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया। हर कोई इस नन्हीं प्रतिभा की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। एंजल नैथानी पौड़ी गढ़वाल जिले की मूल निवासी हैं, वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ देहरादून के मालदेवता स्थित केसरवाला गांव में रहती हैं। वर्तमान में एंजल देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित एक निजी विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा हैं। उनके पिता मुकेश कुमार नैथानी उत्तराखंड सचिवालय के राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता प्रीति नैथानी गृहणी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments