Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तराखंडसहस्त्रधारा और सिरसी में स्थापित होगा ATC, CS बोले हेलीपैड में लगाई...

सहस्त्रधारा और सिरसी में स्थापित होगा ATC, CS बोले हेलीपैड में लगाई जाए प्रशिक्षित मैन पावर

केदार वैली में हेली सेवाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएस ने युकाडा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों को सहस्त्रधारा ओर सिरसी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल शीघ्र स्थापित कारने के निर्देश दिए।

सीएस ने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह तक एटीसी स्थापित कर लिया जाए। इसके लिए राज्य सरकार से जो भी आवश्यकताएं होंगी, पूरी की जाएंगी। उन्होंने युकाडा को प्रत्येक हेलीपैड पर हेलीपैड-इन-चार्ज तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने कहा कि शटल सेवाओं की समयबद्धता सुनिश्चित किया जाना हेलीपैड-इन-चार्ज की जिम्मेदारी रहेगी।

मुख्य सचिव बर्द्धन ने युकाडा से कहा कि प्रत्येक हेलीपैड में प्रशिक्षित मैन पावर लगाई जाए। हेलीपैड के संचालन के लिए एसओपी को 100 प्रतिशत प्रवर्तन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीएस ने कहा कि हर हेली का टाइम टेबल के साथ ही उड़ान संख्या निर्धारित कर बोर्डिंग पास पर अंकित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सीएस ने कहा कि यूकाडा राज्य में हेली सेवाओं के लिए नियामक संस्था है। हेली कम्पनियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना यूकाडा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मौसम संबंधी जानकारी मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जानी चाहिए, जिसके लिए मौसम विभाग एक मौसम अधिकारी की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उपकरणों और वेतन का खर्च यूकाडा द्वारा वहन किया जाएगा।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर जल्द ही “स्वचालित मौसम प्रेक्षण प्रणाली” स्थापित की जाए। उन्होंने यूकाडा को भी अपने स्तर पर चिन्हित स्थानों पर एडब्ल्यूओएस और सीलोमीटर स्थापित करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments