उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर के खटीमा पहुंचे. जहां उन्होंने खटीमा में मतदान किया. उन्होंने अपनी माता बिसना देवी के साथ मतदान किया. इसके बाद सीएम धामी सुरई वन रेंज के घने जंगल के बीच स्थित बाबा भारामाल मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद सीएम धामी ने खटीमा बाजार में खुद भुट्टा भूनकर भुट्टा भी खाया.
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर पहुंचे, जहां सुबह उन्होंने पंचायत चुनाव में अपने गांव नगर तराई में माता के साथ पंचायत चुनाव के मतदान में प्रतिभाग किया. वहीं शाम के समय सुरई वन रेंज के घने जंगल के बीच स्थित सैकड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बाबा भारामाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेश वासियों की बाबा भारामाल से सुख समृद्धि की कामना की.
इसके बाद भारामल मंदिर पूजा अर्चना कर लौटते समय सीएम धामी ने खटीमा बाजार से गुजरते हुए अचानक अपने वाहनों का काफिला रुकवा दिया और भुट्टे की दुकान (ठेले) पर पहुंचकर भुट्टा सेकना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने एक महिला को अपने हाथ से भूना हुआ भुट्टा देकर अपनी सरलता का परिचय दिया. जबकि स्वयं भी भुट्टे को भूनकर सड़क किनारे ठेले पर खाया.
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी का ये अंदाज पहले भी कई बार देखा गया है. कभी सड़क किनारे चाय बनाकर पीते नजर आते हैं तो कभी सड़क किनारे ही मूंगफली या अन्य खाद्य पदार्थ का आनंद उठाते उन्हें देखा गया है. वहीं एक बार फिर सीएम धामी ने अपने गृह क्षेत्र में अपनी सहजता सरलता को बनाए रख सड़क किनारे खड़े ठेले में भुट्टे को भून कर खाया. वह आम जनता से कनेक्ट करने के उनके अंदाज के रूप में एक बार फिर देखा गया.
इससे पहले भी सीएम धामी को खटीमा दौरे के दौरान ऐसे में ठेलों और दुकानों पर व्यजनों का स्वाद चखते देखा गया है. 2022 सितंबर माह में भी सीएम धामी खटीमा दौरे के दौरान सुबह सुबह एक रेस्टोरेंट में पहुंचकर खस्ता कचौड़ी और दही-जलेबी का आनंद लेते हुए देखा गया था. वहीं 2022 जनवरी माह में हरिद्वार के झबरेड़ा दौरे के दौरान सीएम धामी ने अपने काफिले को रुकवाकर जलेबी का लुत्फ उठाया था. इसका वीडियो भी सामने आया था.