उत्तर प्रदेश के चर्चित छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के अवैध धर्मांतरण रैकेट का राजधानी दून में दूसरा सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को जानकारी मिली कि एक और युवती इस गैंग के जाल में फंस चुकी है। गैंग ने सोशल मीडिया पर युवती का माइंड वॉश किया। पुलिस इस युवती से संपर्क में है। सोशल मीडिया के जिन अकाउंट के जरिये इस युवती का माइंड वॉश किया गया है, उनकी जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। जल्द इस मामले में गिरफ्तारी की जा सकती है।
छांगुर गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम का प्रयोग युवतियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाने के लिए कर रहा है। इन आरोपियों ने वीडियो और प्रलोभन भरे मैसेज से युवतियों को प्रभावित करने की कोशिश की। कई अकाउंटधारक, जो गैंग के प्रभाव में आकर पहले अपना धर्म बदल चुके हैं, वह गैंग के लोगों संग कमाई के लालच में दूसरों को फंसा रहे हैं। ऐसे कुछ लोग दून की इस युवती के संपर्क में आए। उन्होंने पहले सोशल मीडिया पर युवती से सामान्य बातचीत की। फिर धार्मिक तानाबाना बुनना शुरू कर दिया। युवती को रुपये भेजने के साथ धर्मांतरण पर अच्छी रकम का लालच दिया। उनके मंसूबे सफल होते, इससे पहले पुलिस इस मामले तक पहुंच गई। पुलिस ने युवती के जरिए उन सभी अकाउंट की जानकारी जुटा ली है, जिनसे उसे प्रभावित किया गया। इनके संचालक बाहर के हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून की एक और युवती के छांगुर गैंग के जाल में फंसकर धर्मांतरण के लिए प्रभावित होने की जानकारी मिली है। युवती से संपर्क करने वालों की जानकारी जुटाते हुए कार्रवाई की जा रही है।
देहरादून के अबुर रहमान और मुजफ्फरनगर के अब्बू तालिब को इस मामले में पकड़ा गया था।आरोपियों ने दून में दो युवतियों को झांसा दिया था। दोनों युवती शुक्रवार तक आगरा आ जाएंगी। देहरादून पुलिस उनको लेकर आगरा आ रही है।
इस से पहले छांगुर गैंग का रानीपोखरी क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवती को धर्मांतरण के लिए उकसाने का मामला सामने आ चुका है। तब छांगुर बाबा गैंग के पांच आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस पूर मामले में तीन आरोपी यूपी एटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से छांगुर गैंग के एक प्रमुख सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र यादव को यूपी एटीएस ने हाल में गिरफ्तार किया था। रहमान मूल रूप से मैनपुरी यूपी का रहने वाला है। अब्दुल रहमान पिछले 12 साल से देहरादून में रह रहा था। उसने छांगुर के साथ मिलकर कई युवतियों को धर्मांतरण के लिए उकसाने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक रहमान ने दो शादियां कीं। एक देहरादून और दूसरी लखनऊ में। उसके आठ बच्चे हैं।