Home उम्मीदे बेरोजगार युवक हो जाएं सावधान, पुलिस जवान ने यूकेएसएसएससी की फर्जी आईडी से भेजा नियुक्ति पत्र

बेरोजगार युवक हो जाएं सावधान, पुलिस जवान ने यूकेएसएसएससी की फर्जी आईडी से भेजा नियुक्ति पत्र

0
बेरोजगार युवक हो जाएं सावधान, पुलिस जवान ने यूकेएसएसएससी की फर्जी आईडी से भेजा नियुक्ति पत्र

पीएसी के एक जवान ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी-UKSSSC की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर एक महिला को नियुक्ति पत्र भेज दिया। आयोग ने जुलाई में विभिन्न पदों पर भर्ती की थी और महिला ने यह परीक्षा दी। रायपुर थाने के प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि अनुभाग अधिकारी प्रमीत सिंह की ओर से इस बाबत तहरीर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आयोग के सचिव के व्हाट्सऐप पर स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ अभ्यर्थियों को नामांकित करते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ था। इस बाबत एसटीएफ से जांच कराई गई। उप महानिरीक्षक एसटीएफ की जांच में पता चला कि आयोग की ओर से नौ जुलाई 2023 में विभिन्न पदों पर परीक्षा कराई गई थी।

माया खंकरियाल भी इस परीक्षा में शामिल हुईं, जो पास नहीं हुई। लेकिन आयोग से मिलती जुलती मेल आईडी से महिला को फर्जी नियुक्ति पत्र मिला। जांच में पता चला कि यह ईमेल आईडी 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज भट्ट के मोबाइल से बनी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here