नन्हे बच्चों में जीवंत हुई प्रभु श्रीराम की कथा – ETV Uttarakhand
विविध

नन्हे बच्चों में जीवंत हुई प्रभु श्रीराम की कथा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर स्थित राघवराम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष और संस्थापक की 113वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रामकथा का जीवंत मंचन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया गया।

समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह रहे। अतिथियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता शिवानंद पांडेय, अरुण श्रीवास्तव, पन्नालाल मिश्र, राकेश श्रीवास्तव और रामजी श्रीवास्तव को सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक विनोद बागी ने सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह का स्वागत किया। समारोह में विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे बच्चों ने फैशन शो और बड़ी कक्षाओं की छात्राओं ने लोकनृत्यों से समां बांधा। इसके बाद रामायण पर आधारित लघु नाट्य के मंचन पर अभिभावक और दर्शक मुग्ध हो गए। प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने आगतों का स्वागत किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

Leave a Response