देहरादून : श्री आनंदपुर सत्संग भवन 18 ओल्ड सर्वे रोड द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें, की शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए लोगों से आवेदन लिए गए थे। कुल 42 लोगों ने रक्तदान में लिए आवेदन किया था जिसमें से 28 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। दरअसल कुछ आवेदकों में खून की कमी पाई गई, जिसके चलते वे रक्तदान नहीं कर पाए। खास बात यह है कि खून देने वालों में न केवल देहरादून बल्कि छत्तीसगढ़ और दुबई की संगत भी शामिल थी।
बावजूद इसके कि अधिकतर लोग दूसरी बार रक्तदान कर रहे थे, सभी द्वारा पूर्ण सहयोग देते हुए शिविर को सफल बनाया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन का एक अहम उदैश्य रक्तदान के लिए सभी को जागरुक करना था.इस शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाज की सुरक्षा में आगे आये और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं. बताते चलें कि रक्तदान करने वालों में दुबई की भारती, छत्तीसगढ़ की रीता और देहरादून के अमित, डिंपल, संजीव, वरुण, शोबित, विशाल, पलक, मंजू, यश्वी, रवि, महेश आदि शामिल थे। गौरतलब है कि गर्व खोसला ने 18 वर्ष पूरे होते ही पहली बार रक्तदान करते हुए सभी के सामने प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है