Monday, October 13, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार के निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद दो महिलाओं की मौत,...

हरिद्वार के निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद दो महिलाओं की मौत, मुकदमा दर्ज, अस्पताल सील

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्थित एक बड़े अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई. इन घटनाओं से वहां हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. डिलीवरी के दौरान दोनों गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई, दोनों के बच्चे सुरक्षित हैं. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं. अस्पताल को सील कर दिया गया है.

परिजनों का कहना है कि हॉस्पिटल में आवश्यक सेवाओं का अभाव था, जिसके कारण दो परिवार उजड़ गए. परिजनों का कहना है कि डिलीवरी होने के बाद महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित थे. डिलीवरी के दौरान अधिक रक्त स्राव होने के कारण महिला की स्थिति बिगड़ती चली गई. हॉस्पिटल कर्मचारियों ने रक्त चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इसके बाद प्रसूता को मृत घोषित कर दिया गया.

पीड़ित परिजनों ने घटना के बारे में सुना तो वो हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े. काफी भीड़ जमा होने पर लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने हॉस्पिटल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा किया. तत्काल सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंची और बिगड़ती स्थिति को शांत किया. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो हमारे साथ हॉस्पिटल ने गलत हुआ, अपनी बात कहने पर पुलिस भी हमारे साथ अभद्रता कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, खुशबू (पत्नी मोंटी निवासी छोटी नारसन) को आत्मालपुर बोंगला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. आरोप है कि दोपहर बाद से खुशबू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई. हालत बिगड़ने पर उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मृत्यु को पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या अस्पताल की लापरवाही माना है. अस्पताल सील कर दिया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं. डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप है. मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है अग्रिम जांच जारी है.

पुलिस द्वारा मौके पर जाकर परिजनों को शांत कराते हुए दोनों मृत महिलाओं के शवों को पंचायतनामा के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार की मोर्चरी में रखवाया गया है. पंचायतनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई आज हो रही है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम की उपस्थिति में अस्पताल को सील कर दिया गया है. वादी टीनू व वादी मोंटी की तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों और स्टाफ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments