Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तराखंडCBI को सौंपी जाएगी LUCC चिट फंड घोटाले की जांच, तेज हुआ...

CBI को सौंपी जाएगी LUCC चिट फंड घोटाले की जांच, तेज हुआ फाइलों का मूवमेंट

उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़े फ्रॉड के रूप में LUCC चिट फंड घोटाले मामले को लेकर बड़ी खबर है. LUCC चिट फंड घोटाले को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड शासन को रिपोर्ट सौंप दी है. जिसके बाद अब LUCC चिट फंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने की तैयारी चल रही है.

प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड LUCC चिट फंड घोटाला अब सीबीआई जांच की दहलीज पर है. उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी गांवों से लेकर देश के अन्य राज्यों तक, इस सहकारी संस्था ने हजारों लोगों की खून-पसीने की कमाई पर डाका डाला. जिसको लेकर प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं.

LUCC धोखाधड़ी के मामले में अब तक उत्तराखंड के विभिन्न जिलों देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें पौड़ी जनपद में 4, टिहरी में 4, देहरादून में 2, रुद्रप्रयाग में 2 और उत्तरकाशी में 1 मुकदमा शामिल हैं.

LUCC यानी लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी ने दूर-दराज़ के क्षेत्रों में बैंकिंग की कमज़ोरी का फायदा उठाया.. लोन देने और डबल रिटर्न का लालच देकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी की गई. शुरुआत में कुछ निवेशकों को मुनाफा देकर भरोसा जीतने वाली कंपनी ने बाद में स्थानीय एजेंट बनाए. इन एजेंटों के ज़रिए बड़े स्तर पर निवेश कराया गया. जब पैसा करोड़ों में पहुंचा तो कंपनी फरार हो गयी.

प्रदेश में जहां 13 मामले दूरस्थ इलाकों में दर्ज हैं. वहीं देश के अलग अलग राज्यों में 70 से अभी मामले इस पर दर्ज हुये हैं.उत्तराखंड CID मामले की जांच कर रही थी, लेकिन देश के अन्य हिस्सों से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते अब इसे CBI को सौंपे जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

LUCC की आड़ में जो भरोसे का कारोबार हुआ वो दरअसल ठगी की कहानी थी. सवाल ये है कि कितनी और चिट फंड कंपनियां ऐसे ही दूरस्थ इलाकों में सक्रिय हैं? कब तक मासूम जनता इनकी ठगी का शिकार बनती रहेगी? अब जरूरत कड़ी जांच की है. जिससे ऐसी कंपनियों पर समय रहते लगाम लगाई जा सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments