भारतीय रेलवे जल्द ही दून से टनकपुर के बीच पहली रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन की समयसारिणी के साथ ही स्टॉपेज भी तय हो गए हैं। इससे आमजन को फायदा मिलेगा। अभी तक दून से टनकपुर के बीच एक भी रेल सेवा नहीं थी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि देहरादून-टनकपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन प्रस्तावित है। ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।
ट्रेन 431 किलोमीटर का सफर 12 घंटे पांच मिनट में पूरा करेगी। देहरादून से टनकपुर के बीच हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, रामगंगा ब्रिज ट्रेन के स्टॉपेज रहेंगे। ट्रेन एक्सप्रेस है, लेकिन फिलहाल जनरल कोच रहेंगे। किराया 150 रुपये रखा गया है।
दून से टनकपुर के लिए रोडवेज बस में 655 से 867 रुपये किराया है। ट्रेन टनकपुर से हर शनिवार को शाम साढ़े सात बजे और देहरादून से हर रविवार अपराह्न सवा तीन बजे चला करेगी।