Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में फिर आया एवलॉन्च, गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, मौसम विभाग ने...

उत्तराखंड में फिर आया एवलॉन्च, गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन का मामला सामने आया है. हिमस्खलन की वजह से गंगोत्री नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है. राहत की बात ये है कि इस हिमस्खलन में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि गंगोत्री नेशनल हाईवे बर्फ से ढक गया है.

बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में देर रात से बारिश और बर्फबारी की दौर जारी है. मैदानी जिलों में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं उच्च हिमलायी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच उत्तरकाशी के चांगथांग में हिमस्खलन हो गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

हिमस्खलन की वजह से गंगोत्री नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया. बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर इस इलाके में तीसरी बार एवलॉन्च आया है. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि इलाके में अभी भी बर्फबारी हो रही है. इसीलिए नेशनल हाईवे को खोलने में दिक्कत आ रही है. बर्फबारी के रुकते ही हाईवे को खोला जाएगा.

बता दें कि जिस इलाके में हिमस्खलन हुआ है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उन्हीं सीसीटीवी कैमरों में हिमस्खलन की घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसके बाद ही प्रशासन को पता चला कि इस इलाके में हिमस्खलन आया है. वहीं मौसम विभाग ने देर रात तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments