Home उत्तराखंड मियांवाला का नाम बदलने पर विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार, मुलाकात कर बोले थैंक्यू

मियांवाला का नाम बदलने पर विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार, मुलाकात कर बोले थैंक्यू

0
मियांवाला का नाम बदलने पर विधायक ने जताया सीएम धामी का आभार, मुलाकात कर बोले थैंक्यू

मियांवाला का नाम अब रामजी वाला हो गया है. धामी सरकार के इस फैसले से एक तबके में खुशी का माहौल है. वहीं एक तबका ऐसा भी है जो सरकार के इस फैसले से नाराज है. विधायक उमेश शर्मा काऊ और मेयर थपलियाल ने सीएम धामी के इस फैसले का स्वागत किया है.

गुरुवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल और भाजपा के कई पार्षदों ने सचिवालय में पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मियांवाला का नाम जनभावनाओं के अनुरूप रामजीवाला किए जाने पर सरकार के इस फैसले का स्वागत कर आभार व्यक्त किया है.

बता दें मियांवाला के कई स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि मियांवाला का नाम इस इलाके में रहने वाले रांगड़ राजपूतों के नाम पर पड़ा है. ग्रामीण नटते हैं कि अंग्रेजों के दौर में इस गांव में बड़ी संख्या में रांगड़ लोग आए थे. उन्हें लोग मियां जी भी कहते थे. यही वजह है कि इस इलाके को मियांवाला कहा जाने लगा. मियांवाला शब्द का मुस्लिमों से कोई लेना देना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here