विधायक उमेश कुमार का शस्त्रत्त् लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उमेश कुमार के नाम पर यह शस्त्रत्त् लाइसेंस देहरादून के नेहरू ग्राम के पते पर जारी किया गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने रुड़की में हुई घटनाओं के बाद यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में उमेश कुमार के खिलाफ हथियार लहराने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जनहित में शस्त्रत्त् लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
रुड़की। खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन प्रकरण में पुलिस ने सुबूत जुटाना शुरू कर दिया हैं। कांवड़ पटरी स्थित दोनों सरकारी कैंप कार्यालयों के सीसीटीवी वीडियो को पुलिस ने कब्जे में लिया है।