केदारनाथ उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। नौ बजे तक केदारनाथ में 4.30 प्रतिशत मतदान ही हुआ है। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे-वैसे भारी संख्या में पोलिंग बूथों पर मतदाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं।
केदारनाथ में भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे लोग
केदारनाथ में सुबह-सुबह वोट देने के लिए कम मतदाता घरों से बाहर निकले थे। लेकिन दिन चढ़ने के साथ भारी संख्या में मतदान करने लोग पहुंच रहे हैं। लोगों के आने का सिलसिला पोलिंग बूथों पर जारी है।
90 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
बता दें कि आज केदारनाथ विधानसभा में 173 पोलिंग बूथों पर कुल 90,875 मतदाता मतदान करेंगे। बता दें कि इन मतदाताओं में 44 हजार 765 पुरुष मतदाता हैं और 45 हजार 565 महिला मतदाता हैं। ये 90 हजार मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
इस उपचुनाव पर टिकी है पूरे देश की नजर
आपको बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव पर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजरें टिकी हुई है। बद्रीनाथ और अयोध्या हारने के बाद बीजेपी के लिए केदारनाथ सीट साख का सवाल बन गई है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने हरसंभव कोशिश की है। तो वहीं कांग्रेस भी पूरे जोश के साथ मैदान में है।