Sunday, September 14, 2025

Homeउत्तराखंडबसों का अभाव : भर्ती में नहीं पहुंच पा रहे युवाओं ने...

बसों का अभाव : भर्ती में नहीं पहुंच पा रहे युवाओं ने बसों में की तोड़फोड़, पुलिस ने भांजी लाठियां

पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ युवा यातायात के आभाव के कारण शामिल नहीं हो पाए. जिससे युवाओं में आक्रोश है. उग्र हुए युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी.

सेना ने भेजा था पिथौरागढ़ प्रशासन को पत्र

सेना की ओर से पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि जो युवा भर्ती में शामिल नहीं हो पाए उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है. उन्हें 26 नवंबर से 1 दिसम्बर तक बिहार के दानापुर में आयोजित होने वाली भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा. पत्र के आधार पर पिथौरागढ़ के डीएम विनोद गोस्वामी ने चम्पावत, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इन जिलों में फंसे युवाओं तक ये जानकारी पहुंचाने की अपील की है.

टनकपुर के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि टनकपुर में युवाओं की बड़ी संख्या जमा हो गई है, जो पिथौरागढ़ पहुंचने के लिए मारामारी कर रहे थे. इसके मद्देनजर अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के आधार पर उन्हें बिहार के दानपुर में होने वाली भर्ती के बारे में बताया जा रहा है. हालांकि टनकपुर में भर्ती की सूचना मिलने के बाद कुछ युवाओं ने अराजकता पैदा की.

पुलिस ने भांजी युवाओं पर लाठी

बता दें उग्र हुए युवाओं ने बसों के शीशे तोड़ दिए और ट्रकों पर भी कब्ज़ा कर लिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. चम्पावत के एसपी अजय गणपति ने भी टनकपुर पहुंचकर युवाओं से अपील की कि वे तोड़फोड़ न करें. शांतिपूर्ण तरीके से भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनें. वहीं युवाओं को ये जानकारी भी दी जा रही है कि जो युवक भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. उनके पास बिहार में एक और अवसर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments