विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार

हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। यहां 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। विजिलेंस ने आरोपी के कार्यालय और घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया।

2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

देहरादून से आई विजीलेंस की टीम ने लक्सर के बसेड़ी गांव में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। विजिलेंस की टीम ने गांव में स्थित चकबंदी कार्यालय से आरोपी लेखपाल बृजमोहन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज स्पेशल कोर्ट विजिलेंस में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस को मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लेखपाल प्रह्लादपुर गांव निवासी अंकित नाम के किसान से उनकी जमीन को आबादी क्षेत्र में दर्ज करने की एवेज में रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित किसान ने विजिलेंस में आरोपी लेखपाल के खिलाफ डायल 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Response