देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार, चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार, चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार

देहरादून की हवा बेहद ही खराब हो गई है। लगातार पांचवें दिन भी हवा की गुणवत्ता खराब है। गुरूवार को राजधानी दून का एक्यूआई 280 के पार पहुंच गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य मैदानी शहरों का भी है। जहां काशीपुर और ऋषिकेश का एक्यूआई 143 और 150 दर्ज किया गया।

देहरादून की हवा बोहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार

देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गुरूवार को राजधानी का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया। बीते चार दिनों से दून की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी खराब हवा दिल और सांस के मरीजों के साथ ही सामान्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं

बारिश ना होने से चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार

बारिश ना होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में धुंध और धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। प्रदेश से सटे राज्यों में जलाई जा रही पराली का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि राज्य के आस-पास के प्रदेशों में पराली जलाई जा रही है जिसका धुआं हवाओं के रूख के साथ दून तक पहुंच रहा है। जिस कारण देहरादून की हवा भी खराब होती जा रही है।

Leave a Response