कर्मचारियों की बहाली के लिए परिवहन विभाग ने किया कार्य बहिष्कार, सीएम के निर्देश पर किया था निलंबित
चारधाम यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद ऋषिकेश के तपोवन में ड्यूटी कर रहे चार कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर निलंबित कर दिया था. जिसके बाद प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखंड के कर्मचारियों ने आज रूडकी आरटीओ कार्यालय के बाहर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया.
कर्मचारियों की बहाली के लिए परिवहन विभाग ने किया कार्य बहिष्कार
परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने सरकार से चारों निलंबित अधिकारियों को बहाल करने की मांग की है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि पहले तो सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया था. जिसके बाद उन्हें सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है. जिसके चलते सभी कर्मचारियों ने तीन अगस्त से एक बार फिर दो घंटे के लिए कार्य बहिष्कार का फैसला किया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर कर्मचारियों को बहाल नहीं किया जाता तो कल से वह पूरे दिन हड़ताल में बैठेंगे.
हादसे में हुई थी 15 यात्रियों की मौत
बता दें 15 जून को रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे के मामले में प्रशासन ने लापरवाही मानते हुए चार परिवहन विभाग के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से पूरे मिनिस्ट्रियल संघ में आक्रोश है. रुद्रप्रयाग के रैंतोली के पास हुए हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई थी. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की निलंबित कर्मियों के बहाली की मांग की है.