Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तराखंडमाचिस की डिब्बी में हुआ जोरदार विस्फोट, उड़ गई युवक के हाथ...

माचिस की डिब्बी में हुआ जोरदार विस्फोट, उड़ गई युवक के हाथ की तीन उंगलियां

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के कालाकोट गांव में माचिस की डिबिया में जोरदार विस्फोट होने से 30 वर्ष के दिव्यांग युवक ललित मोहन की बाएं हाथ की तीन उंगलियां उड़ गई। युवक के चेहरे और दाएं हाथ में भी काफी चोटें आई हुई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

माचिस की डिब्बी में हुआ जोरदार विस्फोट

मिली जानकारी के मुताबिक ललित मोहन मंगलवार सुबह अपने घर में किसी काम के लिए माचिस जला रहा था। अचानक माचिस की डिबिया जोरदार धमाके के साथ फट गई। धमाके और युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला युवक प्रदीप कालाकोटी भाग कर मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि ललित दर्द से छटपटा रहा है।

धमाके में उड़ गई युवक के हाथ की तीन उंगलियां

आनन-फानन में पड़ोसी युवक को अपने वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया। जहां डॉक्टर मानसी के द्वारा घायल ललित का उपचार किया गया। डॉक्टर मानसी ने बताया युवक के हाथ की हालत काफी नाजुक है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया गया है।

इस घटना के बाद से हर कोई हैरान

माचिस की डिब्बी में धमाके की इस घटना के बाद से लोग हैरान है। लोगों का कहना है कि वो पहली बार देख और सुन रहे हैं कि माचिस की डिबिया में इतना बड़ा विस्फोट हो सकता है। इस घटना के बाद से आस-पास के लोग अब माचिस जलाने में भी डर रहे हैं। माचिस की डिब्बी में विस्फोट कैसे हुआ ? इस बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments