Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बारिश ने मचाई भारी तबाही, अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

उत्तराखंड में बारिश ने मचाई भारी तबाही, अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

0
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई भारी तबाही, अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मानसून में बारिश के कारण अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक 2400 सड़कें और 25 पुल बारिश और भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए हैं। जिस कारण कई हजार आबादी प्रभावित हुई है।

उत्तराखंड में बारिश से अब तक 100 करोड़ का नुकसान

उत्तराखंड में बीते एक महीने से बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। अब तक बारिश के कारण प्रदेश में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव के मुताबिक मानसून सीजन समाप्त होने के बाद नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।

भारी बारिश के कारण पांच पुल हुए क्षतिग्रस्त

बारिश के कारण प्रदेश में रानीखेत, मुयालगांव, सोनप्रयाग के साथ ही केदारनाथ मार्ग पर दो पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ स्थानों पर पुलों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। तो कहीं कल्पिक व्यवस्था बनाने का काम किया जा रहा है। लोनिवी के एचओडी डीके यादव ने बताया कि इन पुलों के निर्माण के लिए सरकार से बजट मांगा गया है।

पिछले साल मानसून सीजन में हुआ था 450 करोड़ का नुकसान

आपको बता दें कि राज्य में पिछले साल मानसून सीजन में 450 करोड़ का नुकसान हुआ था। बारिश की वजह से पिछले साल सड़कों व पुलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि हर साल बारिश के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here