Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार ब्लाइंड मर्डर केस: लव ट्राइऐंगल के चलते गई थी युवती की...

हरिद्वार ब्लाइंड मर्डर केस: लव ट्राइऐंगल के चलते गई थी युवती की जान, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2025 को हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अधजला शव मिलने वाले ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि हत्या का पीछे लव ट्राइऐंगल और व्यक्तिगत रंजिश थी।

बता दें युवती का शव मिलने के बाद से इलाके में में दहशत का माहौल था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो लगभग 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध सफेद कंटेनर की पहचान हुई। ट्रक के सुराग़ उधम सिंह नगर तक पहुंचे, जहां सीमा खातून नामक महिला की गुमशुदगी जांच में आई।

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की पूरी साजिश स्वीकार की। जांच में सामने आया कि 17 अक्टूबर को काशीपुर में सीमा और आरोपी सलमान के बीच झगड़ा हुआ था। सलमान और सीमा ने ने गुस्से में आकर मृतका का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को ट्रक में श्यामपुर लाकर डीजल डालकर जला दिया।

पुलिस ने सलमान को रसियाबड़ क्षेत्र से दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का मुख्य कारण लव ट्राइऐंगल था। मृतका और सलमान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन सलमान किसी और से शादी करना चाहता था। इसी कारण सीमा और मृतका के बीच तनाव रहता था। मृतका ने पूर्व में सलमान के बेटे को NDPS मामले में जेल भेजवाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments