Sunday, October 12, 2025
Homeउत्तराखंडनशे में धुत एसएचओ राजपुर ने गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने...

नशे में धुत एसएचओ राजपुर ने गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने किया सस्पेंड

राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का एक वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिये गये हैं. मामला राजपुर क्षेत्र में एक्सीडेंट से जुड़े मामले का था. जिसका वीडियो वायरल रहा था. जिसका एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

वायरल वीडियो में एसओ राजपुर प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण करते हुए दिखाई दिये. मामले में एक्शन लेते हुए देहरादून एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित किया है. साथ ही उक्त प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिये गये हैं.

उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया. उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि SO या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए.

एसएसपी देहरादून ने कहा कानून सबके लिए बराबर है. इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है. एसएसपी देहरादून ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सभी को एक संदेश देने की कोशिश भी की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments