सीएम धामी नौ मई को करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ, यह है खास तैयारी | ETV Uttarakhand
Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी नौ मई को करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ, यह...

सीएम धामी नौ मई को करेंगे चारधाम यात्रा का शुभारंभ, यह है खास तैयारी

चारधाम यात्रा नौ मई से विधिवत शुरू होगी। तैयारियों को लेकर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (पर्यटन) पूजा गर्ब्याल ने सोमवार को आईएसबीटी ट्रांजिट कैंप पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।इस बार यात्रा में दस मई को गंगोत्री,यमनोत्री और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। बारह मई को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय है। चारधाम यात्रा तैयारियों को पर्यटन विभाग ने अंतिम रूप देना शुरू किया है।

सोमवार को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन पूजा गर्ब्याल ने आईएसबीटी ट्रांजिट कैंप पहुंचकर तैयारियों को लेकर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने चारधाम पर आने वाले यात्रियों के लिए खोले जा रहे पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर आना चाहता है वह अपना पंजीकरण जरूर कराएं, जिससे उन्हें यात्रा में परेशानी का सामाना न करना पड़े। चारधाम में होने वाली भीड़ से बचा जा सके।

बताया कि पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से किया जा सकता है। सरकार की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, अब इसे सिर्फ अंतिम रूप दिया जा रहा है। नौ मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments