वनाग्नि प्रबंधन में होगा सुधार, 15वें वित्त आयोग से आधुनिकीकरण के लिए मिलेंगे करीब 80 करोड़
उत्तराखंड में हर साल जलते जंगलों को बचाने के लिए फॉरेस्ट फायर मॉडर्नाइजेशन का काम होगा। इसके लिए 15वें वित्त आयोग ने राज्य के लिए करीब 80 करोड़ का प्रावधान किया है, जिसकी तैयारी तेज हो गई है।इन दिनों उत्तराखंड के जंगल वनाग्नि के चपेट में हैं। सरकार के स्तर से भी लगातार बचाव की कोशिशें की जा रहीं हैं। इस बीच मंगलवार को दिल्ली में एनडीएमए की बैठक हुई, जिसमें देशभर में फॉरेस्ट फायर मॉडर्नाइजेशन पर चर्चा की गई।