BJP टिहरी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के खर्च का अंतर 28 लाख के पार, चुनाव आयोग से नहीं खाया मेल
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी जनसभा में प्रत्याशी जमकर पैसा भी बहा रहे हैं। टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह का चुनावी खर्च तीसरी बार भी चुनाव आयोग से मेल नहीं खाया।
आयोग के आकलन के मुताबिक, माला चुनाव प्रचार पर 79.67 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं, जबकि उनकी ओर से चुनाव खर्च 51.05 लाख रुपये दिखाया गया है। पहले भी दो बार चुनाव खर्च का मिलान किया गया था, जिसमें यह अंतर बरकरार है।
टिहरी लोकसभा सीट से लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया गया। भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी रामपाल सिंह को छोड़कर बाकी नौ प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का आकलन बराबर निकला। माला अभी भी चुनाव आयोग के आकलन से 28.61 लाख रुपये कम खर्च दिखा रही हैं।
इसी तरह रामपाल सिंह के खर्च का अंतर करीब 10 हजार रुपये आ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला अभी तक 29.99 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। निर्दलीय बॉबी पंवार का खर्च भी चुनाव आयोग के आकलन के बराबर निकला है। वे 19.18 लाख रुपये प्रचार पर खर्च कर चुके हैं।