BJP का उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में पहली बार बड़ा प्रयोग, किया यह काम – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

BJP का उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में पहली बार बड़ा प्रयोग, किया यह काम

उत्तराखंड लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कुमाऊं में पहली बार बड़ा प्रयोग किया है। पार्टी कॉल सेंटर के माध्यम से सीधे वोटरों तक पहुंच बना रही है। जिसके लिए कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों के लिए हल्द्वानी में कॉल सेंटर बनाया गया है।

इस सेंटर के माध्यम से भाजपा हर रोज 10 से 15 हजार लोगों तक पहुंच रही है। जिसमें दो शिफ्टों में काम कर रहे 160 युवा ऑनलाइन कॉल के माध्यम से चुनाव को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों नैनीताल और अल्मोड़ा के लिए हल्द्वानी स्थित एक पब्लिक स्कूल के कैंपस में कॉल सेंटर बनाया गया है।

इस कॉल सेंटर में एक शिफ्ट में 80 युवा लोगों से ऑनलाइन कॉल के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं।कॉल सेंटर में कार्य कर रहे हर युवा को रोज 70 से 100 लोगों से कॉल कर सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेने का लक्ष्य दिया जाता है। सरकार की योजनाएं भी बताई जा रही हैं।

भाजपा ने लाभार्थियों और वोटरों तक पहुंचने के लिए कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों के लिए हल्द्वानी में कॉल सेंटर स्थापित किया है। लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।

Leave a Response