सात नामांकन निरस्त के बाद पांच सीटों पर 56 उम्मीदवार, इस लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा प्रत्याशी – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

सात नामांकन निरस्त के बाद पांच सीटों पर 56 उम्मीदवार, इस लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

सात नामांकन निरस्त के बाद पांच सीटों पर 56 उम्मीदवार, इस लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद उत्तराखंड में अब 56 प्रत्याशी ही चुनावी मुकाबले में बचे हैं, गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद हरिद्वार में सात प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त हो गई है।

बाकी जगह सभी नामांकन सही पाए गए हैं। 30 मार्च को नाम वापसी के बाद अंतिम संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण में गुरुवार को सभी पांच सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच हुई, इस दौरान हरिद्वार में 21 में से सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।

इस तरह यहां अब चुनावी रण में 14 प्रत्याशी ही बचते हैं। इसके अलावा अन्य चार सीटों पर सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। इस तरह प्रदेश भर में कुल प्रत्याशियों की संख्या 63 से घटकर 56 हो रह गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 52 प्रत्याशी मैदान में थे।

इस बार नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की कुल संख्या, पिछली बार के मुकाबले कम रह सकती है। नाम वापसी के लिए शनिवार 30 मार्च का दिन तय है।

जांच के बाद कुल सख्या
टिहरी – 11
गढ़वाल – 13
हरिद्वार – 14
नैनीताल – 10
अल्मोड़ा – 08

Leave a Response