Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तराखंडभारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड...

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी की

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. लोगों से इस दौरान सतर्क रहने को कहा गया है. अपने अलर्ट में मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड में हालांकि कई दिनों से अनेक स्थानों पर बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कें बंद हो रही हैं तो लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं. लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज के लिए जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विज्ञान विभाग ने औरेंज वार्निंग जारी करते हुए कहा कि बहुत भारी वर्षा होगी. मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक डॉ स्वर्णाली ने बताया कि जम्मू रीजन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ कई राज्यों के लिए ये अलर्ट है.

बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के लिहाज से उत्तराखंड के 11 पहाड़ी जिले काफी संवेदनशील हैं. इनमें गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले हैं. कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले हैं. मैदानी जिलों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर बारिश के समय बाढ़ और भू कटाव से प्रभावित होते हैं.

उत्तराखंड में मानसून पहुंच चुका है. उसका असर भी दिख रहा है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी बहुत भारी बारिश की चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरूरत है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. खराब मौसम में नदियों के किनारे नहीं जाने को कहा गया है. पहाड़ों में हाईवे और संपर्क सड़कों पर सावधानी से यात्रा करने की सलाह भी दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments