Monday, July 14, 2025
Homeउत्तराखंडहर की पैड़ी पर यात्रियों और दुकानदारों में हुई मारपीट, पुलिस ने...

हर की पैड़ी पर यात्रियों और दुकानदारों में हुई मारपीट, पुलिस ने सिखाया सबक

धर्मनगरी हरिद्वार में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब हर की पैड़ी क्षेत्र में यात्रियों और दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी अचानक तकरार में बदल गई. गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया. क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए कोतवाली नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया.

पुलिस ने ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया. इनसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की गई. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

कोतवाली प्रभारी ने कहा कि खासकर ऐसे पवित्र स्थलों पर, जहां देशभर से श्रद्धालु आते हैं, वहां अनुशासनहीनता और अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आगे की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने व्यापारियों और यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

हिरासत में लिए गए आरोपी

प्रथम पक्ष– दुकानदार (हर की पैड़ी क्षेत्र निवासी)

  1. राजा पुत्र रघुनंदन भगत, निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट, नजदीक हर की पैड़ी
  2. पवन पुत्र राजबहादुर, निवासी हर की पैड़ी क्षेत्र

द्वितीय पक्ष – यात्री (पंजाब के जालंधर से आए)

  1. सीपू पुत्र वीरेंद्र
  2. रोहित पुत्र अनूप लाल
  3. वंश पुत्र जितेंद्र
  4. शुभम पुत्र कृष्ण कुमार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments