Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडराज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, विपक्ष...

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, विपक्ष ने की अवधि बढ़ाने की मांग

 उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह विधानसभा पहुंचे जहां उनका स्वागत विधानसभा के प्रवेश द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे.

आज विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन है. इसकी शुरुआत राज्यपाल के आभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बजट सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद थे.

 बजट सत्र के पहले दिन सदन राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ. राज्यपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है. इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है.

एक तरफ राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा तो दूसरी तरफ विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि न बढ़ाने पर विरोध किया. सदन में सरकार की उपलब्धियों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाई. उधर कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच बहस शुरू हो गई.

इधर पिछले दिनों विधानसभा सत्र का बहिष्कार करने वाले लैंसडाउन से भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत आज सत्र के दिन विधानसभा पहुंचे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि आज राज्यपाल का अभिभाषण है और वह राज्यपाल के अभिभाषण की अवमानना नहीं करना चाहते. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सदन के दौरान तीन से चार घंटे तक वन अधिनियम पर चर्चा कराई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि यदि इस मसले पर चर्चा नहीं की गई तो वह कल से बहिष्कार करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments