Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार में शारदीय कांवड़ मेला शुरू, 6 जोन, 16 सेक्टर में बंटा...

हरिद्वार में शारदीय कांवड़ मेला शुरू, 6 जोन, 16 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, भारी पुलिस फोर्स तैनात

शारदीय कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसी बीच कांवड़ मेले में लगाए गए पुलिस बल की आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग की गई. पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है. पीएससी को भी मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है.

एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि शारदीय कांवड़ मेले को लेकर आज पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई है. इसमें हमने पार्किंग, डायवर्सन प्लान और ट्रैफिक से संबंधित दूसरे पॉइंट्स पर चर्चा की है. लोगों के साथ मीटिंग हो गई है. वहीं, जहां मीटिंग रह गई है, वहां पर बैठक करना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर शांति व्यवस्था बनाने, हमारे ड्यूटी पॉइंट कितने हैं और जितने हैं, वहां पर कैसे ड्यूटी करनी है. इस पर फोकस किया गया है.

एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है और इसके लिए पर्याप्त फोर्स भी है. साथ ही हम एक्स्ट्रा पीएससी का भी इंतजाम कर रहे हैं. हमारी फोर्स ड्यूटी पॉइंट पर जल्द पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमने एडिशनल व्यवस्था की है. जिसके तहत टेंपरेरी डिवाइडर लगा दिए गए हैं. टेंपरेरी डिवाइडर लगाने से लोगों को आवाजाही में लाभ मिलेगा.

एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि हमारे द्वारा एग्जिट प्लान पूरे सही तरीके से बनाया है. भारी वाहनों को कहां पार्क करना है. कैसे रोजाना उनका आना-जाना करना है. इन सभी पॉइंट्स पर अध्ययन करके इंप्लीमेंट कर दिया गया है. वहीं, बी पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भय का माहौल नहीं होना चाहिए. इसीलिए कुछ हथियारों को प्रतिबंधित करने की कोशिश की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments