हल्द्वानी में बड़ी पार्टी के नेता पर गाड़ी में शराब ले जाने का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने मचाया हंगामा | ETV Uttarakhand
Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडहल्द्वानी में बड़ी पार्टी के नेता पर गाड़ी में शराब ले जाने...

हल्द्वानी में बड़ी पार्टी के नेता पर गाड़ी में शराब ले जाने का आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी ने मचाया हंगामा

आज निकाय चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में मतदान हो रहा है, वहीं मतदान से एक दिन पहले बुधवार की रात हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा काहे में उस वक्त हंगामा हो गया जब कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आरोप लगाया है कि एक बड़ी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष की गाड़ी में शराब की पेटियां रखी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस को बुलाया गया.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि ये लोग जीत नहीं पा रहे तो नशा बांटकर वोटरों को प्रभावित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से नशा बांटकर हमारी पीढ़ी को खराब किया जा रहा है. इसके बाद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पुलिस प्रशासन पर गाड़ी खुलाने का दबाव बनाया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और ललित जोशी के बीच बहस होने लगी. ललित जोशी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप गाड़ी खुलवाइए. पुलिस की ओर से जवाब दिया गया मिस्त्री बुलाया गया है. इस बीच जमकर बहस हुई और माहौल गर्मागर्मी में बदल गया.

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आरोप है कि एक बड़ी पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष की स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने को कहा जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की पेटियां निकली.

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आरोप लगाया कि वोटरों को लुभाने के लिए सत्ताधारी पार्टी अब ऐसी स्थिति में पहुंच गई है कि नशे को घर-घर तक पहुंचा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगे गाड़ी को दिखाते हुए बताया कि यह सत्ता पक्ष का असली चेहरा है. जब चुनाव नहीं जीता जा रहा है, तो भोले भाले वोटरों को शराब बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments