Home उत्तराखंड रूड़की उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से 2 की गई जिंदगी

रूड़की उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से 2 की गई जिंदगी

0
रूड़की उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से 2 की गई जिंदगी

उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति तो है ही लेकिन इसके अलावा अन्य वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रही है जहां पर एक रोडवेज बस ने अन्य बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को भीषण टक्कर मारी है जिसके चलते दो युवकों ने दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। दरअसल आज मंगलवार को ऋषिकेश डिपो की बस धर्मनगरी हरिद्वार से रुड़की शहर की ओर आ रही थी। तभी जैसे ही बस रुड़की लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो आगे चल रही एक बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। इस दौरान जैसे ही रोडवेज बस ने दूसरी बस को ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मारी। जिसके चलते बस की चपेट में आकर तीनों वाहन दूर घिसटते चले गए । इस घटना को घटित होता देख बस चालक बस को छोड़कर मौके पर फरार हो गया।

जैसे ही इस हादसे को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उनकी घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई जहां पर भारी जाम देखने को मिला । वहीं हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल की गंभीर स्थिति के दौरान उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान करीब एक घंटे तक जाम लग गया था जिसे पुलिस प्रशासन ने मौके पर खुलवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here