Home उत्तराखंड HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

0
HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की गाइडलाइन

चीन में कोरोना वायरस के बाद ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है. भारत में भी HMPV के तीन मामले सामने आए हैं. जिसमें से दो कर्नाटक के हैं, जबकि एक मामला गुजरात से सामने आया है. उत्तराखंड में भी एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के सीएमओ और जिलाधिकारी को सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा और निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन बेड, वार्ड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. सुनीता टम्टा ने सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों के साथ चिकित्सा उपकरण, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. Hmpv वायरस के लक्षण बिल्कुल सर्दी जुकाम की तरह ही हैं. इसमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना काफी आम है.

HMPV VIRUS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here