Sunday, January 12, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में ये मेयर प्रत्याशी बना चर्चाओं का विषय, वोट के साथ...

उत्तराखंड में ये मेयर प्रत्याशी बना चर्चाओं का विषय, वोट के साथ ही थाली लेकर मांग रहा नोट

उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर हैं। जहां कांग्रेस और बीजेपी के नेता पूरा जोर लगा रहे हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नजर नहीं आ रहे। उत्तराखंड से एक निर्दलीय मेयर प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें प्रत्याशी वोट मांगने एक थाली साथ ले जा रहे हैं। वोट के साथ ही वो चुनाव लड़ने के लिए पैसे भी मांग रहे हैं।

 

बता दें कि मनोज आर्या पेशे से पत्रकार हैं। लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी है। मनोज आर्या का कहना है कि बीते कई सालों से वो अपनी कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब राजनीति में उतरकर जनता की सेवा करना चाहते हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या से जब थाली लेकर रूपए मांगने की बात की गई तो उनका कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वो धनबल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें। इसलिए वो आर्थिक मदद मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब वो वोट मांगने जाते हैं तो चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments