यूपी में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए विमान कंपनी ने सौगात दी है। प्रयागराज से अब एक और शहर के लिए हवाई सेवा की सौगात जल्द ही शुरू होने वाली है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से से प्रयागराज महाकुंभ के लिए एलाइंस एयर की विमान सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी की ओर से फ्लाइट 10 जनवरी से शुरू की जाएगी। एलाइंस एयर की देहरादून की मैनेजर आरती शर्मा ने बताया कि 10 जनवरी (रविवार) को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दोपहर 2:55 बजे यह विमान सेवा प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी।
जबकि, उसी दिन शाम 4:50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार को एलाइंस एयर का विमान प्रयागराज से देहरादून के लिए शाम 6:50 पर उड़ान भरेगा और रात 8:45 पर देहरादून पहुंचेगा।
इसी तरह आगे भी यह विमान सेवा जारी रहेगी। आपको बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लिए सीधी ट्रेन सेवा भी उपलब्ध है। इसी के साथ ही, यूपी के बरेली, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद आदि शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है।