Sunday, September 14, 2025

Homeउत्तराखंड25 दिसंबर को रूट प्लान देखकर ही निकले घर से बाहर, वरना...

25 दिसंबर को रूट प्लान देखकर ही निकले घर से बाहर, वरना क्रिसमस सेलिब्रेशन पर फिर जाएगा पानी

25 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन पर किसी को भी कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने राजधानी देहरादून में खास तैयारियां की है. एक तरफ जहां आम जनता को जाम से झाम से मुक्ति दिलाने के लिए देहरादून में ट्रैफिक और पार्किंग की प्लान जारी किया गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने खास इंतजामात किए है.

25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान देहरादून के प्रतिष्ठ जैसे पैसेफिक मॉल, सैन्ट्रियो मॉल, मॉल ऑफ देहरादून, नैनी बैकरी, एलोरा, सेंट ब्रांचेज चर्च नियर परेड ग्राउण्ड, सेंट मैरी चर्च क्लेमनटाउन, सीएनआई चर्च नियर ग्लोब चौक, चन्द्रमणी स्थित चर्च, मशी मण्डली चर्च किशनपुर, सैन्ट जोन चर्च नियर दून अस्पताल, लाइब्रेरी चौक, लालटिब्बा, पिक्चर पैलेस (कुलडी) और चर्च नियर कोतवाली विकासनगर में अच्छी खासी भीड़ होती है.

इस दौरान इन इलाकों में ट्रैफिक का दवाब भी काफी ज्यादा रहता है. उन्हीं सब चीजों के देखते हुए देहरादून पुलिस ने रूट प्लान और पार्किंग की प्लान जारी किया है. ताकी आम आदमी बिना किसी परेशानी के क्रिसमस एन्जॉय कर सके. पुलिस की तरफ से बताया गया है कि राजपुर रोड, पैसेफिक मॉल, सीजेएम से सर्वे चौक, ग्लोब चौक, दिलाराम चौक, बहल चौक, हरिद्वार रोड (मॉल आफ देहरादून ), सैन्ट्रियो मॉल न्यू कैन्ट रोड, पिक्चर पैलेस (कुलडी) और लालटिब्बा दून पुलिस ने क्रिसमस के अवसर पर पूरी तैयारी की हुई है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी यूनिट, ड्रोन यूनिट, क्रेन यूनिट, PAS यूनिट और जीपीएस दून पुलिस द्वारा की गई है पार्किंग व्यवस्था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments