Sunday, September 14, 2025

Homeउत्तराखंडऔली- धनोल्टी से लेकर मसूरी तक सीजन की पहली बर्फबारी, टूरिस्टों के...

औली- धनोल्टी से लेकर मसूरी तक सीजन की पहली बर्फबारी, टूरिस्टों के चेहरे खिले

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी से टूरिस्टों के चेहरे खिल उठे हैं. सूबे में मौसम के मिजाज बदलते ही पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों में आंशिक बादलों के बीच पहला हिमपात हुआ है. बदरीनाथ और केदारनाथ के आसपास भी हल्की बर्फबारी हुई है. जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.जिससे तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और हिमपात ने पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है. केदारनाथ से लेकर औली, धनोल्टी से लेकर मसूरी तक सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. रविवार शाम से सूबे के उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली और मसूरी समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. पहाड़ों में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी है.

अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो ये वक्त आपके लिए उत्तराखंड की सैर करने के लिए बेस्ट है. अभी आप उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, सूबे में अक्टूबर और नवंबर लगभग सूखा रहा और अब दिसंबर में बर्फबारी हुई है जिससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और टूरिस्टों की आवाजाही भी बढ़ेगी. मसूरी में बर्फबारी देखने के लिए लोग घरों से निकले, और सीजन की पहली बर्फबारी ने स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिला दिये हैं. अगर आप अभी मसूरी से लेकर औली तक उत्तराखंड की सैर करना चाहते हैं तो जा सकते हैं और ठंड के साथ ही बर्फ को भी छू सकते हैं. आने वाले दिनों में बर्फबारी तेज होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments