देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में जमीन को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया. युवकों ने डराने धमकाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने फायर झोंकने वाले पांच युवकों को गिरसत में ले लिया है.
जमीन को लेकर विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को करीब पांच बजे जौलीग्रांट क्षेत्र में पुस्तैनी जमीन के हक को लेकर हवाई फायरिंग कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में बैठे पांच युवकों को रायवाला क्षेत्र के नेपाली तिराहे से हिरासत में लिया है. उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है.