उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार, चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति – ETV Uttarakhand
उत्तराखंड

उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार, चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति

उत्तरकाशी में हुए बवाल पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद आज तीसरे दिन बाजार खुला है। दो दिन बंद रहने के बाद शनिवार को यमुनाघाटी के बाजार खुले तो दिवाली की रौनक लौट आई। लोग सुबह से ही काफी संख्या में दिवाली की खरीददारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं।

उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन खुला बाजार

उत्तरकाशी में आज तीसरे दिन बाजार खुला है। गंगा यमुना घाटी के व्यापारियों की एकजुटता के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के अध्यक्ष सुभाष बडोनी उनकी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आज से दिवाली तक सभी दुकानों को खोलने को कहा है। इसके साथ ही साप्ताहिक बंदी पर भी दुकानें खुली रखने को कहा है।

चार नवंबर को तय होगी आगे की रणनीति

मामले में आठ नामजद समेत 208 पर मुकदमा

मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक इस मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही जिले में धारा 163 लागू है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Response