शिक्षा विभाग में 143 शिक्षक और कर्मचारी शारीरिक और मानसिक रूप से गंभीर बीमार हैं। इनमें 70 फीसदी शिक्षक देहरादून में तैनात हैं। बीमार शिक्षकों की ताजा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इन शिक्षक-कार्मिकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति (सीआरएस) के दायरे में लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐसे शिक्षक-कार्मिकों पर रिपोर्ट मांगी थी। सरकार ऐसे कार्मिकों को वीआरएस देने की तैयारी कर रही है। सोमवार शाम सभी जिलों की रिपोर्ट महानिदेशक को प्राप्त हो गई। सूत्रों के अनुसार दून में 100, हरिद्वार में 13, चमोली में 08, नैनीताल में 04, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में तीन -तीन शिक्षक-कार्मिक बीमार की श्रेणी में पाए गए हैं।सभी जिलों से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनके अनिवार्य रिटायरमेंट पर शासन के निर्देश अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शासन को ब्योरा भेजा जा रहा है।