केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़, हरिद्वार-देहरादून के लिए भी पर्यटकों में क्रेज
केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा में भक्तों भीड़ देखने को मिल रही है। इसी के साथ-साथ हरिद्वार और देहरादून भी पर्यटकों की पसंद बन रहे हैं। पर्यटकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या की रिपोर्ट में यह साफ जाहिर होता है। वर्ष 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार, उत्तराखंड में कुल पांच करोड़ 96 लाख पर्यटक एवं श्रद्धालु पहुंचे।
इसमें गढ़वाल मंडल में 5.39 करोड़ और कुमाऊं मंडल में 57 लाख पर्यटक एवं श्रद्धालुओं की संख्या रही। देहरादून जिले में 86.54 लाख पर्यटक पहुंचे। इसमें मसूरी में 14.69 लाख और ऋषिकेश में 10.38 लाख पर्यटक संख्या भी शामिल है। पर्यटकों की संख्या के लिहाज से टॉप पर हरिद्वार जिला 3.70 करोड़ की संख्या के साथ है। इसके बाद सबसे अधिक पर्यटक देहरादून जिले में आए। टिहरी में 37.61 लाख, चमोली में 28.31 लाख, रुद्रप्रयाग 23.60 लाख, उत्तरकाशी जिले में 16.37 लाख पर्यटक पहुंचे।
बड़े जिले में पर्यटक कम पौड़ी मुख्यालय में सिर्फ 13764 पर्यटक पहुंचे। पूरे जिले में भी पर्यटक संख्या गढ़वाल मंडल में सबसे कम 9.77 लाख रही। कुमाऊं में शीर्ष पर नैनीताल हरिद्वार में सालभर में कुमाऊं मंडल से सात गुना अधिक तीन करोड़ 70 लाख पर्यटक एवं श्रद्धालु पहुंचे।
नैनीताल (12.90 लाख पर्यटकों) को छोड़कर कुमाऊं का कोई भी जिला पर्यटकों की चार लाख की संख्या को छू नहीं पाया।
प्रमुख स्थलों पर पर्यटक संख्या
मसूरी 1469663
नैनीताल 776526
कार्बेट पार्क 328372
औली 181353
फूलों की घाटी 12831