Saturday, April 26, 2025
Homeउत्तराखंडजम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर केदारनाथ आपदा तक, जानें क्या...

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर केदारनाथ आपदा तक, जानें क्या बोले सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां से प्रचार कर सीएम धामी ने उत्तराखंड लौटने के बाद कहा कि धारा 370 हटाने के बाद से जम्मू कश्मीर का माहौल बदल गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद सरकार लगातार पुनर्निर्माण के कार्य कर रही है।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर क्या बोले सीएम धामी ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जम्मू-कश्मीर चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर चुनाव में प्रचार करने के बाद देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया की धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर का माहौल बदल गया है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं उनके नेतृत्व को पसंद करते हैं। भाजपा की जनसभा में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यह बताती है कि किस तरह जम्मू कश्मीर और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।

केदानाथ में सरकार तेजी से कर रही पुनर्निर्माण के कार्य

केदारनाथ में आई आपदा के बाद लगातार प्रदेश सरकार पुनर्निर्माण के कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी को आपदा से संबंधित कार्यों के लिए अधिकार दिए हैं। जिसके तहत अब आपदा के मुआवजे और निर्माण कार्यों के लिए जिलाधिकारी को शासन मैं फाइलों का इंतजार नहीं करना होगा। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि आपदाग्रस्त क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो और केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसी के मध्य नजर ये निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने का लगातार हो रहा काम

बता दें कि उत्तराखंड के चार गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन पुरस्कार मिलने जा रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड को सम्मानित करेगा। उत्तराखंड के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, सूफी गांव को कृषि पर्यटन। हर्षिल और गूंजी गांव को वाइब्रेट विलेज के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने के लिए ग्रामीण इलाकों में लगातार सरकार कार्य कर रही है। वाइब्रेंट विलेज के तहत सीमा के गांव को पर्यटन के लिहाज से और विकसित करने का काम लगातार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments