कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पर बीजेपी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में उबाल देखने को मिल रहा है। बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के विरोध में आज खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला दहन भी किया।
राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश
भाजपा हिंसा और आक्रोश भड़काने का कर रही काम
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्रियों व विधायकों पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित व अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही माफी मांगने और पद से हटाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी बीजेपी की अंदरूनी डर और बौखलाहट है। भाजपा हिंसा, नफरत और आक्रोश भड़काने का काम कर रही है।