रेप के मामले और पॉक्सो ऐक्ट में आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ हल्द्वानी कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी किया। बोरा पर महिला कर्मी से दुष्कर्म करने और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप है। बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हो चुका है।
उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की हैं। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी मुकेश बोरा फरार है। कोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुकी है। उधर, गंभीर आरोपों के चलते आठ दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सोमवार को बोरा के दुग्ध संघ के करीबी कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया और कई घंटे पूछताछ की।पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी के कई अन्य करीबियों से भी सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि फरार बीजेपी नेता को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।